समृद्ध भारत जनजागरण अभियान की कश्मीर से कन्याकुमारी यात्रा


 



 समृद्ध भारत जनजागरण अभियान की कश्मीर से कन्याकुमारी यात्रा की शुरुआत समृद्ध भारत के राष्ट्रीय संस्थापक अध्यक्ष, गोविंद पोतदार के हाथों हुई. इस समय प्रमुखता से राष्ट्रीय प्रचारक तारेश दुरुगकर, डॉ. शिरीष बपतीवाले, सुनील चोखारे, घनशाम पुरोहित, दीपचंद शेंडे, चंद्रशेखर अरगुलेवार, रामानंद राय, डॉ रजनीश पांडे, डॉ. विशाल जामदार, ज्ञानेश्वर ढोक, डॉ. चंद्रसुरेश, डोंगरवार, नितिन दुरुगकर व किसान संगठन विदर्भ के अध्यक्ष प्रदीप उबाले सहित आदि उपस्थित थे. योगीराज अस्पताल के सभागृह में राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद पोतदार ने संबोधन में कहा कि यात्रा भारत के किसान, मजदूर, छात्रों, लघुउद्योजकों व्यापारी आदि को सरकारी योजना से समृद्ध बनाने पर मार्गदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि इस यात्रा के दौरान छोटा परिवार सुखी परिवार, खेती और किसानो का विकास, रोजगार हेतु सरकारी माध्यम से चालक मालक बनाना, ग्रामीण रोजगार को बढ़ावा देने वाले प्रक्लप, शिक्षा व्यवस्था में सुधार, आयुष्यमान व आरोग्य सेवा, वनऔषधी संवर्धन, पर्यटन विकास, महिलाओं का सशक्तिकरण, पंतप्रधान घरकुल योजना, हेल्थ इंसुरेंस, योगा, नेच्युरोपैथी आदि के बारे में जागरुकता की जाएगी.
आजाद भारत न्यूज़ twenty four की byuro रिपोर्ट 

Post a Comment

Previous Post Next Post