भारतीय जनता पार्टी के चुनाव कार्यालय का हुआ शुभारंभ | bhartiy janta parti ke chunav karyalay ka huwa shubharambh |


भारतीय जनता पार्टी के चुनाव कार्यालय का हुआ शुभारंभ | Bharatiya Janata Party's election office inaugurated

उत्तर प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह एवं सतना जिले के सांसद गणेश सिंह ने किया उद्घाटन

दिनेश यादव की रिपोर्ट

मैहर भारतीय जनता पार्टी के आज चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य रूप से पहुंचे उत्तर प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह सतना सांसद गणेश सिंह गीता संतोष सोनी नगर पालिका अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी रामकृपाल पटेल रवि नंदन मिश्रा विष्णु चौरसिया धीरज पांडे कमलेश सुहाने विकास तिवारी रामानंद पटेल सचिन मिश्रा सुजीत शिवहरे जनार्दन शुक्ला देवेंद्र पांडेय राकेश मौर्य इंद्रपाल पटेल सनत गौतम अशोक चौबे प्रताप आदित्य बोस अनूप सिंह जगदीश बुंदेला दिनेश मौर्य गौरव जायसवाल  महेश तिवारी जयंती तिवारी देवेंद्र पांडेय श्री कृष्ण ओझा महिला मोर्चा की जिला अध्यछ सीमा यादव सनथ गौतम श्रीमती विजय चोपड़ा रवि शंकर द्विवेदी भक्ति शर्मा रीटा आहूजा मणिदीप कुलदीप तिवारी भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष सौभाग्य केसरी प्रिंस शर्मा सुबोध मिश्रा आदित्य नारायण शुक्ला रवि सराफ दिलीप पटेल जितेन शुक्ला पारसनाथ तिवारी रचित तिवारी उत्तम पटेल आलोक अग्रवाल सावन जायसवाल

 के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी के चारों मंडल के पदाधिकारी बूथ प्रभारी शक्ति केंद्र के प्रभारी और भारतीय जनता पार्टी के देवतुलय कार्यकर्ता काफी मात्रा में उपस्थित रहे आज दोपहर 300 बजे कटनी रोड बारात घर में भाजपा कार्यालय का शुभारम्भ किया गया जिसमे उपस्थित पदाधिकारी ने कार्यकर्ताओं के अंदर जीत की ऊर्जा का मंत्र फुका इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के मैहर विधानसभा प्रत्याशी श्रीकांत चतुर्वेदी ने स्वागत भाषण दिया इस आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का आभार ज्ञापित करते हुए सभी से संवाद किया

भारतीय जनता पार्टी सामाजिक सांस्कृतिक और धर्म प्रेमी दल है - स्वतंत्र देव सिंह

उत्तर प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कार्यकर्ताओं को इस चुनाव में जीत का मूल मंत्र देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी सामाजिक सांस्कृतिक और धर्म प्रेमी दल है आज करोड़ों लोगों की आस्था भगवान श्री राम के मंदिर पर है और उसे राम मंदिर के निर्माण पर जब बनकर तैयार हो गया है तो उस पर अब कांग्रेस के लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं उत्तर प्रदेश से मैहर विधानसभा में पहुंचे स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि जिस तरह उज्जैन में कांग्रेस केलोगों द्वारा श्री राम मंदिर के शुभारंभ के बैनर पोस्टर उतरवाए गए चुनाव आयोग से शिकायत की गई उससे यह सब जाहिर होता है कि यह किस तरह के धर्म विरोधी पार्टी कांग्रेस है जब से देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार देश में बानी है देश में धर्म का झंडा ऊंचा हुआ है लेकिन अब विरोध में आतंकवादी तो नहीं लेकिन आतंकवाद के चेहरे के नाम में कई ऐसे कांग्रेसी नेता मैदान में उतरे हैं इसे घबराने की जरूरत नहीं है भारतीय जनता पार्टी की जीत निश्चित है और यह जीत हम सब पार्टी कार्यकर्ताओं की होगी देश की जनता की होगी

भाजपा का जीता का मूल मंत्र ही विकास है _गणेश सिंह

इस अवसर पर सतना सांसद गणेश सिंह ने कहा कि भाजपा का विकास ही भाजपा का मूल जीत का मंत्र है एक-एक कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर अपनी भारतीय जनता पार्टी की योजना और हमारी नीति को लेकर के जनता के बीच में जाना है जनता बहुत जागरुक है उसने अपना मन भारतीय जनता पार्टी के साथ बना लिया है लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जो हर वर्ग समाज के लोग हैं जो जातिवाद का नारा देकर के वोटरों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं लेकिन जनता उनके भ्रम में आने वाली नहीं है यह 2023 की जनता है बहुत ही जागरुक है उनका मत भारतीय जनता पार्टी और देश और प्रदेश के विकास के साथ है इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिले के पदाधिकारी मैहर विधानसभा के पदाधिकारी कार्यकर्ता गढ़ काफी मात्रा में उपस्थित रहे जिनके आज उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी के चुनाव का जोरदार शंखनाद किया गया है ¡


भारतीय जनता पार्टी के चुनाव कार्यालय का हुआ शुभारंभ | bhartiy janta parti ke chunav karyalay ka huwa shubharambh |

Post a Comment

Previous Post Next Post