एलएनटी कंपनी की लापरवाही से रोड और नाली को किया गया क्षतिग्रस्त | Road and drain were damaged due to negligence of LNT company |


एलएनटी कंपनी की लापरवाही से रोड और नाली को किया गया क्षतिग्रस्त 

ग्राम वासियों ने रोड नहीं तो वोट नहीं का लगाया बैनर

दिनेश यादव की रिपोर्ट

एलएनटी कंपनी की लापरवाही से रोड और नाली को किया गया क्षतिग्रस्त | Road and drain were damaged due to negligence of LNT company

मैहर देहात क्षेत्र ग्राम पंचायत देवरा से अमिलिया कला को जोड़ने वाली रोड को एलएनटी पाइप लाइन करने के बहाने क्षतिग्रस्त कर दिया गया जिसमें लोगों के आवागमन में भारी दिक्कत हो रही है। रोड और रोड के किनारे की नालियों को क्षतिग्रस्त करके सही तरीके से मरम्मत न करने पर आक्रोशित ग्रामवासियों ने रोड नहीं तो वोट नहीं का पोस्टर लगा दिया रोड नहीं तो वोट नहीं रोड का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान एसडीओ सी.एल. साकेत, उपयंत्री राजा भैया सिंह, सचिव इंद्रेंद्र कुशवाहा,सरपंच आशा कुशवाहा एवं समस्त ग्राम वासी मौजूद रहे स्थल का निरीक्षण विधिवत किया गया निरीक्षण के दौरान ग्राम वासियों के द्वारा बताया गया कि पूर्व में लगभग दो महीने पहले सरपंच द्वारा मुर्मू और 6mm रोड की मरम्मत सरपंच के द्वारा कराया गया था लेकिन एलएनटी वालों के द्वारा पाइप लाइन की खुदाई के दौरान खोदी गई मिट्टी रोड में डाल दिया गया जिससे बरसात में कीचड़ होता है। और आवा गवन मे असुविधा होती है। मौके का मुआएना करके डीपीआर शासन को भेजा जाएगा जिसे स्वीकार हो कार्य कराया जाएगा। एसडीओसीएल साकेत द्वारा लोगों को आश्वासन दिया गया आचार संहिता खत्म होते ही रोड की मरम्मत सही तरीके से कर दिया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post