पारशिवनी तहसील के आमड़ी गट ग्राम पंचायत मे डेंगू का प्रकोप.

पारशिवनी तहसील के आमडी गट ग्राम पंचायत मे डेंगू का प्रकोप


नागपुर जिले की पारशिवनी तहसील अंतर्गत आने वाली आमडी गट ग्राम पंचायत इन दिनों डेंगू मरीजों का गढ़ बन गया है, तथा वर्तमान समय में इस गांव में 7 डेंगू के मरीज पाएं जाने के कारण शासन प्रशासन के हाथ पैर फूल गए हैं।
     ISO मान्यता प्राप्त आमडी गट ग्राम की लापरवाही के चलते बढ़ती डेंगू मरीजों की संख्या के कारण पंचायत समिति पारशिवनी सभापति मंगला निंबोने सहित स्वास्थ्य अधिकारी एवं कर्मचारिओं की पूरी टीम के द्वारा गांव भ्रमण किया गया, जिसमें ग्राम पंचायत सीमा क्षेत्र में जगह-जगह गंदगी एवं नालियों में रूका हुआ पानी दिखाई दिया। जबकि नागरिकों के व्यायाम करने के लिए लगाए गए ग्रीन जिम जंगली झाड़ियों से घिरे नज़र आए, तथा जिम परिसर में नागरिकों की जगह पालतू जानवर चरते हुए नजर आए।
बाईट-मंगला निंबोने सभापति पारशिवनी 
बाईट-सीताराम भारद्वाज स्थानीय नागरिक

आझाद भारत टीव्ही 24 रामटेक

Post a Comment

Previous Post Next Post