मैहर में रहकर जनता की सेवा करूगां-श्रीकांत चतुर्वेदी


मैहर में रहकर जनता की सेवा करूगां-श्रीकांत चतुर्वेदी

मैहर जिला बनने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का कल मैहर आगमन हुआ था जिस पर शिवराज सिंह ने लाड़ली बहना योजना की कई उपलब्धि और आगे बहनों के लिए आवास 3हजार तक मासिक राशि देने की बात कही,शिवराज सिंह के द्वारा शारदा लोक बनवाए जाने और उसकी राशि अलग से अभी सुरक्षित रखने की बात जनता को बताई गई ताकि आगे आदर्श आचार संहिता के कारण कार्य में रोक न लगे, मंच पर भाजपा प्रत्यासी श्रीकांत चतुर्वेदी ने अपने उद्बोधन में मैहर के लिए मुख्यमंत्री के समक्ष कई मांग रखी और जनता से कहा मैहर में रहकर ही आपकी सेवा करना चाहता हूं.

आप सब मुझे मौका दे,मैहर में रहकर ही सेवा करूगा उनके इस उद्बोधन के बाद  बीच बाजार चर्चा है कि  उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से उन्हे निशाना बनाया है जो मैहर की जनता के आशीर्वाद से जीत जाते है और बाद में मैहर के बाहर रहते है,जिससे मैहर की जनता को उनसे मिलने के लिए कई दिनों तक इंतजार करना पड़ता है इससे जनता के कई कार्य प्रभावित होते है, ज्ञात हो कि बिना पद के श्रीकांत चतुर्वेदी लंबे समय से मैहर के लिए समर्पित है और उनकी इसी लोकप्रियता पर भाजपा ने उन्हें अपना प्रत्यासी बनाया है, शिवराज सिंह ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा उनका कहना रहता है पैसे नही है और यहां पैसों की कोई कमी नही है,मध्यप्रदेश की जनता मेरा परिवार है और इसके लिए मैं तन मन धन से समर्पित हूं !

 

दिनेश यादव की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post